Call us : +91-9829102510

Shree Maheshwari Sewa Parishad, Ajmer is your trusted Matrimonial Partner

Gender Manglik Occupation
           
Age to
Paternal Gotra Maternal Gotra
           

 बायोडाटा से सम्बंदित सभी जानकारी पूर्ण रूप से भरे , अन्यथा आपका अकाउंट एक्टिवेट नही किया जा सकेगा |  For Any Technical Assistance Please Feel Free To Contact On 9414004234, 9829699229

 

  • (1). वेधानिक चेतावनी

    वैधानिक चेतावनी- इस वेबसाइट के समस्त यूज़र्स की जानकारी में लाना चाहेंगे कि वेबसाइट में उपलब्ध बायोडाटा में अंकित जानकारी सम्बंधित के द्वारा हमें दी गई है अथवा स्वयं के द्वारा अंकित की गई है । अत: सम्बन्ध करने से पूर्व कृपया भली भांति अपने स्वयं के स्तर पर आश्वस्त हो ले । श्री माहेश्वरी सेवा परिषद् अजमेर केवल विवाहयोग्य युवक युवतियों की जानकारी उपलब्ध कराने का माध्यम मात्र है ।
  • (2). how to REGISTer (Click Here)

    पंजीयन से पूर्व कृपया निम्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें:-
  • (3). तकनीकी सहायता

    किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु मोबाइल न. 9829699229, 9414004234 पर संपर्क करें |
  • (4). Feed Back

    कृपया Contact Us>Feed Back में जाकर अपने सुझाव अंकित करें l
  • (5). ACTIVATION-

    कृपया ध्यान दें - बायोडाटा से संबंधित विवरण पूरा भरें अन्यथा आपका अकाउंट एक्टिवेट नहीं किया जा सकेगा I
  • (6). Profile Photo

    please upload Photo with detail Bio Data
  • (7). ACTIVATION

    POSTED BIO DATA WILL BE ACTIVATED WITHIN 12HRS.
  • (8). POST BIO DATA

    Please post Bio Data for better selection.

Home

 

श्री माहेश्वरी सेवा परिषद् अजमेर के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमान रामजसजी बाल्दी ..........

  श्री माहेश्वरी सेवा परिषद् अजमेर विगत कई वर्षो से माहेश्वरी समाज में सामाजिक कार्यो में अग्रणी रही है l इस संस्था की स्थापना सरल स्वभाव, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ, प्रखर  राष्ट्रवादी, धर्म परायण एवं सच्चे समाजसेवी श्रीमान रामजसजी बाल्दी ने वर्ष 2000 में की थी l श्री बाल्दीजी पीसांगन (अजमेर) से आकर वर्ष 1970 से अजमेर में निवास करने लगे l आप कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओ से जुड़े l इस संस्था के माध्यम से  विवाह परिचय सम्मलेन आयोजित कर निरंतर समाज में विवाह योग्य युवक एवं युवतियों की विवरणिका का प्रकाशन कर समाज को उल्लेखनीय सेवा प्रदान की है l आप अजमेर जिला माहेश्वरी सभा एवं प्रादेशिक माहेश्वरी सभा से भी लम्बे समय तक जुड़े रहे है l अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर से जुड़े होकर निरंतर प्रगति के पायदान पर चलते रहे l आपने  कई बार संस्थाओं  में  चुनावों की अपेक्षा  निर्विरोध चयन प्रक्रिया पर अपनी राय दी l अजमेर के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के स्थापना काल से ही जुड़े रहे व सदैव सहयोग किया l अजमेर में विभिन्न संस्थाओं को एक मंच प्रदान करते हुए सत्र 2008-09 में श्री माहेश्वरी समाज संस्था की स्थापना कर सामाजिक एकता की नींव रखी l इस दौरान आपको ही अध्यक्ष पद का दायित्व सोंपा गया l  आपके सफल कार्यकाल में महेश जयंती का प्रतिवर्ष भव्य आयोजन, उत्तम स्वास्थ्य हेतु निरंतर मेडिकल केम्प का आयोजन एवं  समाज बंधुओं में बचत की भावना को प्रोत्साहित करने एवं रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री माहेश्वरी कॉ-ओपरेटिव क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सोसाइटी लिमिटेड अजमेर की स्थापना  l आज ये संस्था एवं सोसाइटी समाज उत्थान हेतु निरंतर सेवा प्रदान कर रही है l आप गौशालाएं  एवं तुलसी सेवा संस्था आदि कई धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे है l 

                  ध्यात्म से ओतप्रोत, समाजसेवी एवं व्यक्तित्व के धनी श्री रामजसजी बाल्दी के 14 जुलाई 2013 को 84 वर्ष की आयु में निधन ने हम सबको विचलित कर दिया l समाज ने एक प्रतिभावान मार्गदर्शक एवं प्रेरक खो दिया l उनके निधन से समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है l प्रतिवर्ष आँखों के शिविर में विशेष रूचि लेने वाले एवं गरीब बच्चों  की पढाई में आर्थिक सहायक, समाजसेवी एवं जीवसेवी अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी एवं  दो पुत्र, चार पुत्रियों एवं पोते पोती से भरा परिवार छोड़ गए है l आपके बड़े सुपुत्र श्री रमाकांतजी बाल्दी अजमेर में उद्योगपति है तथा कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है l आपके छोटे सुपुत्र श्री श्रीकान्तजी बाल्दी (आई ए एस) हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव, (वित्त विभाग) के पद पर कार्यरत है l


 

                          श्री माहेश्वरी सेवा परिषद् अजमेर के संस्थापक उपाध्यक्ष                                   स्वर्गीय श्रीमान डॉ. एस. एन. राठीजी..........                                 गगवाना निवासी स्वर्गीय श्री रामबिलास जी राठी के सुपुत्र   डॉ. एस. एन. राठीजी का जन्म 16 मार्च 1942 को हुआ था l आपने  वेटरनेरी डॉक्टर के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की l  मधुर स्वभाव,  कर्तव्यनिष्ठ, कठिन परिश्रमी एवं सच्चे समाजसेवी डॉ. राठीजी ने श्री माहेश्वरी सेवा परिषद् अजमेर द्वारा आयोजित परिचय सम्मलेन एवं विवाह योग्य युवक एवं युवतियों की विवरणिका का प्रकाशन कर समाज को उल्लेखनीय सेवा प्रदान की है l आप विगत कई वर्षो से अजमेर में निवास कर रहे थे  l आपका  श्री माहेश्वरी समाज संस्था अजमेर द्वारा उत्तम स्वास्थ्य हेतु आयोजित मेडिकल केम्प में वरिष्ठ समाज बंधुओं के साथ सक्रिय योगदान रहा l आपने  माहेश्वरी सेवा परिषद् के साथ साथ श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी स्कूल, सीनियर सिटीजन सोसाइटी एवं कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में भी  सक्रिय रहकर तन मन धन से सहयोग  दिया है l     

                   प्रेरणादायी, सच्चे मार्गदर्शक, समाजसेवी एवं व्यक्तित्व के धनी डॉ. श्री एस. एन. राठीजी  के  20 जनवरी 2012 को  आकस्मिक निधन ने हम सबको विचलित कर दिया l हम  हर पल हर समय उनके सतत सहयोग एवं मार्गदर्शन  से वंचित हो गए समाज ने एक प्रतिभावान मार्गदर्शक एवं प्रेरक को खो दिया l उनके निधन से समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है l अपने पीछे  भरा पूरा  परिवार छोड़ गए है l आपके  सुपुत्र श्री सतीश जी राठी  अजमेर में उद्योगपति है तथा इनका समाज की विभिन्न  संस्थाओं के कार्यक्रमो में सक्रिय सहयोग  रहता  है l 

 अजमेर माहेश्वरी समाज एवं समस्त संस्थाएं  स्वर्गीय श्री रामजस जी बाल्दी एवं डॉ. श्री  एस. एन. राठीजी की अमर स्मृतियों को नमन करते हुए उनके  बताये हुए मार्ग पर चलने हेतु संकल्पित हैं  हम सब की ओर से इन्हें  हार्दिक श्रद्धांजली.....................   

     
Madhuri Mandhana
     
Father Name : Dr, Raj Gopal Mandhana
Age : 24
Qualification : ACADEMIC
     
    More...
     

     
Pankaj Heda
     
Father Name : Sh. M P Heda
Age : 29
Qualification : MEDICINE
     
    More...
     

  • SARVESH MAHESHWARI AND VIJAYLAXMI MAHESHWARI

    Hearty Thanks to www.maheshwarisewa.com to help us in finding our soulmate. We met through maheshwarisewa.com , but after meeting we realised that god made us for each other. Thanks a lot maheshwarisewa.com for helping us to meet .thanks